ब्यूरो-उत्तराखंड क्रांति दल के देहरादून कार्यालय में लोकसभा प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा हुई जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए l पौड़ी लोकसभा से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण, रिटायर्ड सूबेदार मेजर महिपाल सिंह पुंडीर और युवा नेता लुशून टोडरिया के नाम पर चर्चा हुई l बैठक में अधिकतर युवाओं ने लुशून टोडरिया का नाम पौड़ी लोकसभा से प्रस्तावित किया लेकिन लुशून टोडरिया ने मूल-निवास और भू-कानून आंदोलन में अपनी प्रतिबद्धता के चलते पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं के लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी को अपना समर्थन जाहिर किया l यूकेडी की बैठक में तय हुआ कि पौड़ी और अन्य लोकसभा सीटों में पार्टी के ही किसी सदस्य को लोकसभा चुनाव में उतारा जायेगा l पार्टी 18 तारिख तक अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी l