टिहरी गढ़वाल-विगत कई दिनों से क्षेत्र में हो रही भीषण मूसलाधार बारिश के कारण आगराखाल व बगरधार के बीच सिलबण में पहाड़ी से भारी मलबा आने की वजह से सड़क यातायात के लिए बाधित हो गई थी,साथ ही आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस व एमजीसीपीएल कंपनी निरंतर मुस्तैदी के साथ बारिश के बावजूद भी मलबा हटाने में लगी रही। तीन पोकलैंड एक लोडर सहित चार मशीनें मलबा हटाने में लगाई गई थी.
आज सोमवार 77घंटों के भारी मशक्कत के बाद ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 यातायात के लिए खोल दिया गया है।
हरिद्वार देहरादून से लेकर कर जनपद उत्तरकाशी तक की लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस रोड के बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
रोड बाधित रहने से समूचे क्षेत्र में खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि न पहुंचने से आम नागरिकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इस दौरान लोग घरों में कैद होकर रह गए, सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं जा सके, कुल मिलाकर आम जनमानुष, प्रकृति के सामने बी बेबस दिखाई दिया।सड़क के बाधित रहने से लग रहा था कि जैसे सब कुछ ठहर सा गया है.रोड खोलने पर आम जनमानस ने राहत की सांस ली है।
रोड बाधित होने के कारण,इस दौरान राजस्थान के यात्री भी पैदल सड़क पर चलते दिखाई दिए, मगर रोड खुलने से उन्होंने भी राहत की सांस ली है।
वहकन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी आवागमन करने वाले लोगों से अपील की है कि बारिश में अनावश्यक रूप से आवागमन ना करें जब अति आवश्यक कार्य है तो तभी आवागमन करें और और सड़क पर सतर्क रहकर वाहन चलाएं।