रुद्रप्रयाग-ऊखीमठ मुख्य बाजार में महिला व्यापारी से अभद्रता किए जाने के मामले में स्थानीय व्यापारियों के विरोध और थाने के घेराव के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।गुरुवार देर शाम ऊखीमठ मुख्य बाजार में कुछ युवाओं द्वारा शराब के नशे में महिला व्यापारी से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला व्यापार संघ के संज्ञान में आने पर व्यापार संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं व्यापारियों ने देर शाम थाने का घेराव किया था। साथ ही नारेबाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि व्यापार संघ ने बीती शाम को ही चेतावनी दी थी कि यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। स्थानीय निवासी बसंती रावत, हरिमोहन भट्ट, प्रधान संदीप पुष्वाण, महेश बर्त्वाल, रमेश पंवार, मनोज पटवाल, जयप्रकाश पंवार, वीरेन्द्र रावत सहित तीन दर्जन से अधिक व्यापारियों ने विरोध जताया था। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष, निवासी फाफंज थाना ऊखीमठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया।