रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा पर यात्रियों के साथ अक्सर दुर्घटना घटने की खबरें सभी के लिये चिंता का विषय बनी हैं।परन्तु आज केदारनाथ यात्रा पर आये युवक के लिये महिला सिपाही देवदूत बन गयीं।आपको बता दें केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में तप्तकुंड के रास्ते से एक व्यक्ति नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।मौके पर तैनात महिला सिपाही कमलेश्वरी को सूचना मिलते ही उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए सूचना गौरीकुंड पुलिस को दी व घायल व्यक्ति को देखा तो हल्की साँसे लेता हुआ पाया गया।महिला सिपाही ने तुरंत कंडी के सहारे घायल व्यक्ति को गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया।व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर व्यक्ति को गौरीकुंड से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया गया।जहां युवक की हालत ठीक है।एक ओर जहां महिला सिपाही की सूझबूझ से युवक की जान बच पाई है।वहीं समस्त स्थानीय लोंगो द्वारा
महिला सिपाही व रेस्क्यू टीम वाई एम एफ की कार्यकुशलता को देख आभार जताया गया।