रुद्रप्रयाग-केदारनाथ धाम यात्रा पर आये गोपेश्वर निवासी वीरेंद्र सिंह का वीवो कम्पनी का स्मार्ट फोन शटल पार्किंग गौरीकुण्ड की तरफ खो जाने पर उन्होने अपने स्तर से काफी ढूंढखोज की, पर मिला ही नहीं। परेशान होकर वहाँ ड्यूटीरत पुलिस बल के पास पहुंचे। सौभाग्य से उनकी मुलाकात लोगों की मदद के पर्याय बन चुके उप निरीक्षक रमेश चन्द्र बेलवाल जी से हुई, जो कि बाबा केदार के दर्शन हेतु जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा हेतु गौरीकुण्ड में तैनात हैं। उनके द्वारा इन व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न होने की सलाह दी साथ ही कहा कि वे अपना मोबाइल नम्बर दें, ताकि यदि कहीं किसी ने भूलवश उठा लिया हो तो सर्विलांस की मदद से ढुंढवाकर वापस दिलवायेंगे। और फिलहाल तो इधर भी ढूंढने का प्रयास करते हैं, “जहाँ चाह वहाँ राह” न सर्विलांस की जरूरत पड़ी, न किसी और प्रयास की, बल्कि यह फोन शटल पार्किंग की भीड़ के बीच एक बेंच के किनारे वहीं ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी दीपक कुमार को मिल गया, जहाँ पर फोन धारक कुछ देर के लिये बैठे रहे होंगे। पुलिस टीम ने यह फोन इन फोन धारक को सकुशल लौटाया गया। अपना फोन सकुशल वापस पाकर पुलिस टीम का धन्यवाद देकर अपनी यात्रा को चल पड़े। और यही कह रहे थे कि वैसे तो अब उम्मीद तो थी नहीं इसके मिलने की पर आपके रहते यह सम्भव हो पाया है।