देहरादून-बांग्लादेश के दौरे पर गई भारतीय ए टीम की तरफ से उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए फर्स्ट क्लास करियर का अपना 17 शतक जड़ दिया है। बता दें कि इंडिया ए और बांग्लादेश के बीच टेस्ट श्रंखला खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में भारत की तरफ से अब तक 2 खिलाड़ियों ने शतक जमाए हैं।साथ ही यशस्वी जयसवाल ने जहां 145 रनों की पारी खेली है तो वहीं कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 255 गेंदों पर 142 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का भी निकला। इससे पहले बांग्लादेश की टीम को टीम इंडिया ए ने केवल 112 रन पर ऑल आउट कर दिया था।वहीं बांग्लादेश की तरफ से मोसाद्देक ने 63 रनों की पारी खेली थी। जबकि मुकेश कुमार ने दो, नवदीप सैनी ने तीन और सौरभ कुमार ने 4 विकेट हासिल किए थे। अब 350 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी भारतीय टीम पहली पारी में बड़ी लीड लेकर यह मुकाबला जल्द ही खत्म करने की कोशिश करेगी। मगर उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात अभिमन्यु ईश्वरन का फॉर्म है, जिन्होंने शानदार शतक जमाया है।