श्रीनगर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जनपद पौड़ी में बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार प्रभावी चैकिंग करने, सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक लेने के साथ साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने हेतु फ्लैग मार्च निकालने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन एवं संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की लगातार सघन चैकिंग की जा रही है। क्षेत्राधिकारी पौड़ी अनुज कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा कस्बा श्रीनगर में सुरक्षा की भावना प्रबल करने हेतु पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से अपील की गयी कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु व उन्हें बिना सत्यता की जाँच कर उन्हें प्रसारित न करने हेतु व कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है तो उस पर अपनी प्रतिक्रिया न देकर उसकी सूचना तत्काल थाने पर देने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि सामाजिक सौहार्द गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।