पौड़ी गढ़वाल-सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों में शिक्षकों कमी होने से छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी खासे परेशान है। चमोली जिले के देवाल ब्लाक के राउमा विद्यालय मानवती की विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने पौड़ी पहुंचकर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल से स्कूल में रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह विद्यालय दूरस्थ गांव का विद्यालय है। वर्तमान में इस स्कूल में 65 बच्चे अध्ययनरत है। स्कूल में विज्ञान विषय में शिक्षक का पद 2006 से रिक्त चल रहा है, जबकि गणित विषय के शिक्षक का पद 2021 से रिक्त चल रहा है। कहा कि इन विषयों में शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एडी से जल्द ही रिक्त पदों पर शिक्षक तैनात करने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम, शिक्षामंत्री और एडी से स्कूल के उच्चीकरण की भी मांग उठाई। कहा कि तीन साल से स्कूल के उच्चीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है जबकि स्कूल उच्चीकरण के सभी मानकों को पूरा करता है। एडी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।