श्रीनगर –
राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह मे
स्पीक मैके संस्था द्वारा नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यागंना मोमिता चटर्जी ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी इस अवसर पर मोमिता चटर्जी ने छात्र-छात्राओं को शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम के सैद्धान्तिक एवं प्रयोगिक ज्ञान से रूबरू करवाया।
इस अवसर पर भरतनाट्यम नृत्य की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण भारत का प्राचीन शास्त्रीय नृत्य है। दक्षिण भारत के मंदिरों में प्राचीन समय से भरतनाट्यम की प्रस्तुति होती रही है। मोमिता चाटर्जी ने छात्र- छात्राओं को अभिनय,भाव-भंगिमा,कथा सार, कृष्णा लीला, राम अभिनय,आदि का प्रर्दशन किया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी ने स्पीक मैके का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के आयोजन को भारतीय संस्कृति की एकता का परिचय बताया,
वही महेश गिरि ने ख्याति प्राप्त नृत्यांगना मोमिता चटर्जी को श्रीक्षेत्र श्रीनगर में आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
आयोजन में विक्रम सिंह नेगी, कुंज बिहारी सकलानी, महेश गिरि राजवीर सिंह बिष्ट , जसपाल बिष्ट ,भाष्करानंद गौड़, संतोषी रौथाण, मंजू असवाल, सुनीता आर्यआदि उपस्थित थे।