ब्यूरो-राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में नए साल में पहली बार खाली पदों में से 50 प्रतिशत पदों पर विभागीय भर्ती से शिक्षक प्रधानाचार्य बनेंगे। बता दे राज्य में प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं।शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) को विभागीय भर्ती का प्रस्ताव भेजा है। वहीं राजकीय शिक्षक संघ इसका विरोध कर रहा है। संगठन का कहना है कि प्रधानाचार्य के सभी खाली पदों को पदोन्नति से भेजा जाए।प्रदेश में नए साल में बेसिक के सहायक अध्यापक के 2600 पदों में से शेष पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सकती है। भर्ती के मामले में हाल ही में हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद विभाग की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से भर्ती के लिए मंजूरी मिलने पर करीब 1200 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती हो सकती है।