रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा राजमार्ग सहित अनेक पड़ावों पर लगातार अतिक्रमण की खबरें सामने आ रही थी.. जिसे देखते हुऐ मौके पर पहुंचकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त किया है।
बता दें जनपद के किसी भी क्षेत्र में अतिक्रमण न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने एवं अतिक्रमण होने की स्थिति मेें त्वरित गति से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि राजस्व टीम व सम्बंधित अधिकारियों के साथ केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर, सोनप्रयाग व गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया है।
वहीं जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने कहा कि जहाँ -जहाँ से अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होती है वहां जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई क़ी जाती है।उन्होंने कहा कि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बाजारों, पार्किंग अन्य कहीं भी अतिक्रमण शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया है कि कहीं भी अतिक्रमण की सूचना मिलती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को भेजें जिस पर त्वरित कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
