पौड़ी गढ़वाल-यूं तो उत्तराखंड को प्राकृतिक सौंदर्य का स्वर्ग कहा जाता है. उत्तराखंड के कई हिल स्टेशन ऐसे हैं जहां पर प्रकृति के अद्भुत नजारे आप को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसा ही एक गांव पौड़ी गढ़वाल से कुछ दूरी पर स्थित है जो आज के समय में उभरते हुए हिल स्टेशन के के तौर पर अपनी जगह बना रहा है. हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू गांव (Khirsu Pauri Garhwal) की. बहुत ही कम पर्यटक जानते हैं कि यह हिल स्टेशन को उत्तराखंड का प्राकृतिक स्वर्ग कहा जाता है.
समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस गांव में आप अपना वीकेंड मना सकते हैं. बांस, देवदार और बुरांश के पेड़ों से भरे जंगल के बीच बसा एक गांव आपको सुकून देने वाला होगा. इन जंगलों में पैदल घूमना आपको न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद की अनुभूति कराता है बल्कि आपको सुकून भी देता है. यहां आकर आप चिड़ियों के चहचहाहट के बीच शाम को सूर्यास्त देखना नहीं भूलेंगे।पौड़ी गढ़वाल के मुख्यालय से महज 17 किलोमीटर दूर शहर की भागमभाग और शोर भरी जिंदगी से दूर खिरसू गांव (Khirsu Pauri Garhwal) में आप दिल को सुकून देने वाले नजारों का आनंद ले सकते हैं.
300 से भी अधिक बर्फ से ढकी हुई चोटियों को देखना आपके इस आनंद को रोमांच से भर देता है।खिरसू गांव (Khirsu Pauri Garhwal) से ही आपको कई ऐसी चोटिया दिखाई देंगी जिनके बारे में केवल आपने सुना होगा. आपको त्रिशूल,नंदा देवी, नंदकोट, पंचोली पिक का नजारा देखने को मिलता है. इन चोटियों को देखकर आप शायद ही विश्वास करें कि आप उन चोटियों को अपनी आंखों के सामने देख रहे हैं. खिरसू में इन नजारों को देखने के लिए दो व्यू प्वाइंट है. पहला फार कुंडा पॉइंट और दूसरा चौखंबा व्यू प्वाइंट. वैसे तो यह जगह सभी प्रकार के लोगों के लिए है लेकिन जो वीकेंड पर एक अच्छी और शांत जगह की तलाश में रहते हैं उनके लिए यह किसी एडवेंचर प्लेस से कम नहीं होगा. यहां आपको एडवेंचर ट्रैकिंग, कैंपिंग भी की जा सकती है. खिरसू में पक्षियों की कई प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं।