रुद्रप्रयाग– ग्यारवें ज्योतिर्लिंग विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं।बरसात के बाद दूसरे चरण में शुरू हुई केदारनाथ यात्रा ने फिर से अपनी लय पकड़ ली है एक ओर जहां हर दिन दो से 4 हजार के बीच श्रद्धालुओं का धाम पहुंचना हो रहा था वहीं दूसरे चरण के आधा महीने पूरे होते ही बाबा के धाम 10हजार से 15 हजार श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं।
आपको बता दे कि आस्था के जन सैलाब एंव भक्तोे का भोले बाबा के प्रति उत्साह के आगे 16 किलोमीटर पैदल मार्ग की कठिन चढाई बारिश व ठंड की परेशानियों को दर किनार करते हुए भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शनो को पहुंच रहे हैं।साथ ही अभी तक बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 12 लाख 4 हजार 547 पहुंच चुकी है।वहीं इस बार जिला प्रशासन,मंदिर समिति द्वारा भी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं।सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस,डीडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है।