रुद्रप्रयाग-प्रदेश में हाल ही में हुई भर्ती घोटाले की रुद्रप्रयाग उक्रांद ने उत्तराखंड सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।आज मुख्यालय स्थित जीएमवीएन के रुद्रा कांप्लेक्स में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उक्रांद के जिला प्रवक्ता मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ लगातार छलावा करती आ रही है।भर्ती के नाम पर बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है। वर्षों से युवा अपने भविष्य को लेकर कठिन परिश्रम कर रहा है किंतु भर्ती प्रक्रिया में घोटालों से उनकी मेहनत पर पानी फिर जा रहा है।भर्ती घोटालों में नेताओं से लेकर अफसर और सचिवों पर भी मिलीभगत का उक्रांद ने आरोप लगाया है। कहा कि उत्तराखंड बनने से अब तक हर भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसटीएफ जरूर कार्रवाई कर रही है किंतु सरकार को इसमें और तेजी लानी होगी साथ ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लेकर सरकार द्वारा गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो उक्रांद युवाओं को साथ लेकर बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगी।इस मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष बुद्धि वल्लभ ममगाईं, नगर अध्यक्ष बिपिन पंवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष दिनेश बर्त्वाल आदि शामिल रहे।