ब्यूरो-इस बार बदरीनाथ धाम के दर्शनों के साथ ही आस्था पथ पर तीर्थयात्री बर्फ को भी करीब से देख पाएंगे। यहां हनुमान चट्टी से देश के प्रथम गांव माणा तक चार जगहों पर हिमखंड आ गए हैं। ये हिमखंड 15 से 20 फीट तक जमे हैं।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की मशीनों ने हिमखंडों को काटकर इनके बीच से बदरीनाथ हाईवे को देश के प्रथम गांव माणा तक खोल दिया है। बीते तीन वर्षों से बर्फबारी कम होने से बदरीनाथ हाईवे पर बर्फ नहीं दिखती थी।लेकिन इस बार फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह में जमकर हुई बर्फबारी से बदरीनाथ धाम और देश का प्रथम गांव माणा अभी भी बर्फ से ढका हुआ है। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे करीब दस किलोमीटर तक चारों ओर बर्फ जमी हुई है।हाईवे पर हनुमान मंदिर, रड़ांग बैंड, कंचन गंगा और माणा गांव के समीप 15 से 20 फीट तक के हिमखंड पसरे हुए हैं। बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाकर माणा गांव तक हाईवे को सुचारु कर लिया गया है।हाईवे पर चार जगहों पर हिमखंड आए हुए हैं। उन्हें काटकर हाईवे को सुचारु किया गया है। बताया कि मौसम सामान्य होने के बाद हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना के काम भी शुरू कर दिए गए हैं।
माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि वर्ष 2021 के बाद से ऐसी बर्फबारी इस बार देखी है। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बर्फ के दर्शन भी होंगे।