रुद्रप्रयाग-द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले की अन्तिम भजन संध्या उत्तराखण्ड सुप्रसिद्ध लोक गायक साहब सिंह रमोला व आकाक्षा रमोला के नाम रही। उनके द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकों ने देर रात तक भरपूर आनन्द उठाया। अन्तिम भजन संध्या व पुरस्कार वितरण के साथ मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले का समापन हो गया है।
मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले की अन्तिम भजन संध्या में बतौर मुख्य अथिति शिरकत करते हुए मदमहेश्वर घाटी के प्रसिद्ध उद्योगपति बिक्रम सिंह पंवार ने कहा कि मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला स्थानीय जनता व मेला समिति के अथक प्रयासों से भव्य रूप लेने लगा है तथा धार्मिक मेलों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि धार्मिक मेले हमारी पौराणिक संस्कृति के द्योतक है इसलिए इन्हें जीवित रखने के लिए जनमानस में नया उर्जा का संचार होने लगा है। बद्री केदार मन्दिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में मदमहेश्वर धाम व मदमहेश्वर घाटी की विशिष्ट पहचान है।जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना होगा।
मेला समिति अध्यक्ष/ प्रधान मनसूना देवेन्द्र पंवार ने तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के समपन्न होने पर सभी अतिथियों व जनमानस का आभार व्यक्त किया। मदमहेश्वर मेले की अन्तिम भजन संध्या में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक साहब सिंह रमोला व आकांक्षा रमोला ने नारेणी मेरी दुर्गा भवानी, राजी खुशी रैय्या हमारी देवभूमि, छौ प्यारी प्रदेश मां सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसका दर्शकों ने देर रात तक भरपूर आनन्द उठाया। भजन संध्या में अनूप नेगी, शान्ति भूषण, सुरेन्द्र, गोविन्द व कुन्दन बिष्ट ने संगीत पर साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन दलवीर नेगी ने किया।
इस मौके पर प्रधान जाल मल्ला त्रिलोक रावत, कविल्ठा अरविन्द राणा, मक्कू विजयपाल नेगी, पावजगपुडा अरविन्द रावत, उथिण्ड हर्षवर्धन सेमवाल, गिरीया प्रताप सिंह राणा, गैड़ राजेश्वरी देवी, बुरुवा सरोज भटट्, रासी कुन्ती नेगी, गौण्डार बीर सिंह पंवार, जग्गी बगवान प्रदीप राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, विनोद सेमवाल, बृजेश पन्त, राम कृष्ण रावत, बलवीर भटट्, रक्षित बगवाडी, लवीश राणा, प्रेम सिंह नेगी, नरेन्द्र पंवार, कमलेश पंवार, नर्मदा देवी, मदन भटट्, बांकी लाल, योगेन्द्र भटट्, धीरेन्द्र थपलियाल सहित मेला समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण व मौजूद थे।