रुद्रप्रयाग-ग्यारह ज्योतिर्लिंगों में अग्रणीय हिमालय की गोद मे विद्यमान भगवान केदारनाथ के दर्शनों को इस वर्ष अगस्त माह में ही रिकार्ड 10 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के आगमन पर स्थानीय होटल व्यसायियों ,घोड़ा डंडी कंडी एवं तीर्थ पुरोहितों ने आभार प्रकट किया है।दो वर्ष कोरोना वैश्विक बीमारी के बाद फिर से पटरी पर लौटी केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष रिकार्ड तीर्थ यात्री दर्शनों को पहुंचे । शासन प्रशासन की उचित व्यवस्था एवं स्थानीय व्यवसायियों के सहयोग से केदारनाथ यात्रा को बेहतर बनाया गया।जिला प्रशासन के द्वारा पैदल मार्ग,स्वास्थ्य सुविधाओं,विद्युत,पेयजल,साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को निरन्तर बेहतर किया गया जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष केदारनाथ यात्रा में रिकार्ड तीर्थ यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंचे।
केदारघाटी होटल एशोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि प्रशासन एवं स्थानीय व्यवसायियों के बेहतर सामंजस्य से केदारनाथ यात्रा सुगम बनी,यात्रा में इस वर्ष रिकार्ड तीर्थ यात्री दर्शनों को पहुंचे एवं सितंबर व अक्टूबर में भी अधिक संख्या में तीर्थ यात्रियों के केदारनाथ धाम पहुंचने की संभावना है।हम देश विदेश से आ रहे सभी तीर्थ यात्रियों का आभार प्रकट करते हैं एवं बाबा केदारनाथ से विश्व कल्याण की कामना करते हैं।