कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)-
पिछले 10 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां नदी नाले उफान पर हैं। जगह-जगह पहाड़ों से मालवा सड़कों पर आ रहा है। वही राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर के पास पहाड़ एक चट्टान सीधा एक मैक्स के ऊपर गिर गई जिसमें सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई 6 घायल हो गए जिनका इलाज कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में चल रहा है। बता दे यह मैक्स रिखणीखाल ब्लॉक के किलबौखाल से कोटद्वार आ रही थी अचानक ही कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर के पास पहाड़ से आई चट्टान गाड़ी पर गिर गई। गाड़ी में बैठे आठ लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।







