उत्तरकाशी-शर्मसार करता वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। मामला एक बहू द्वारा खाना मांगने पर बेरहमी से अपने ससुर को पिटाई करने का है। इस मामले में अब बड़ा ट्विस्ट आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बहू के चेहरे पर खून लगा हुआ है। आरोप है कि बहु पर ससुर ने हमला किया था। आरोप है कि इस महिला के साथ शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते थे। एक साल पहले मामले में पुलिस को इसकी तहरीर भी दी गई थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले को घरेलू बताते हुए कार्रवाई नहीं की।बताया जा रहा है कि पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा था कि महिला के साथ उसके पति व ससुर द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता। दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर मारपीट की जाती । महिला के दो बच्चे है उनके साथ भी महिला का पति शराब पीकर पिटाई करता तो वहीं ससुर शराब पीकर देर रात घर आकर खाना मांगता। लेकिन आरोप है कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई न कर इसे आपस में सुलझाने की बात कहीं। ऐसे में महिला के परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस द्वारा इस मामले पर उसी समय कार्यवाही हो जाती तो आज शायद इस तरह के हालात पैदा ना होते ।