श्रीनगर गढ़वाल
-केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार -प्रसार करने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस बार केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की दो टीमें काम कर रही हैं।”एक टीम कह रही है मौका है उलट दो और दूसरी टीम कह रही है किसी तरीके से बचाना है”।बुधवार को देर सांय श्रीनगर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जीएमवीएन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा ने केदारनाथ में काम तो कुछ किया नहीं है। केदारनाथ विधानसभा से जुड़े बहुत सारे सवालों का जवाब इस समय केदारनाथ की जनता मांग रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुये हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली में वैकल्पिक केदारनाथ धाम स्थापित करने का कुप्रयास, महापाप भाजपा ने किया है। इससे केदारनाथ क्षेत्र के महत्व को घटाने का काम किया गया है जिसकी कांग्रेस निंदा करती है।केदारनाथ से केदारशिला ले जाकर भाजपा ने कहा कि जो लोग केदारनाथ नहीं जा सकते वो लोग नई दिल्ली में ही दर्शन कर सकेंगे।कहा कि आदिगुरुशंकराचार्य ने श्री केदारनाथ धाम की स्थापना की है लेकिन भाजपा ने अब आदिगुरुशंकराचार्यों का काम भी अपने हाथों में ले लिया है जिससे केदारनाथ व उत्तराखंड की जनता बहुत आहत है।रावत ने बताया कि भाजपा ने पहले तो तीर्थाटन बोर्ड के नाम से हकहकूकधारियों, पंडा पुजारियों आदि के अधिकारों का हरण किया और अब सरकार मास्टर प्लान के नाम से हमारे चारधामों की यात्रा को आउटसोर्स करने का सुनियोजित षड्यंत्र चल रही है।
कहा कि केदारनाथ मंदिर के सोने कहाँ गया अभी तक पता नहीं है।सोने की परत चढ़ना तो दूर बस फोगिंग की गई है।ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य ने जब मामले को उठाया तो भाजपा ने उनपर गंभीर आरोप लगाये।
कहा कि बहुत सी बातें हैं जो इस चुनाव में मुद्दे के रूप में कार्य करने वाली हैं और भाजपा को जवाब देना होगा।मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल,पुष्पेंद्र पँवार, रामलाल नौटियाल, सुधांशु नौडियाल, विनोद मैठाणी, लाल सिंह नेगी, संजय भाई फौजी आदि उपस्थित रहे।
मुझे डर है भाजपा चुनाव कराना चाहती भी है या नहीं -हरीश रावत
निकाय चुनाव को लेकर हरीश रावत ने कहा कि श्रीनगर की जनता से बेहतर कौन जान सकता है कि भाजपा द्वारा नगरी क्षेत्रों से जनप्रतिनिधित्व को हटा दिया गया और ब्यूरोक्रेसी को हाथों में सौंप दिया।श्रीनगर की समस्याओं पर हरीश रावत ने कहा कि नगर में सफाई की व्यवस्था बहुत खराब है जगह -जगह गंदगी फैली हैं। ऐसी स्थितियां आज सभी नगरी क्षेत्रों के लिये गंभीर हैं। हरीश रावत ने कहा कि वह गंदगी जहाँ देखेंगे वहीं सांकेतिक धरना देंगे।कहा कि भाजपा ने जनप्रतिनिधियों का हरण कर लिया है जिसका मुझे डर है कि भाजपा निकाय चुनाव कराना भी चाहती है या नहीं।भाजपा बहाने खोजने का काम कर रही है कि कैसे कर के चुनाव टाले जायें।