चमोली –
शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण बिल्डरों और मालवा की वजह से चट्टानें टूटने से सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है। हालांकि पीएमजीएसवाई ने जेसीबी मशीन भेज दी है, अगर दोबारा बारिश नहीं हुई तो देर शाम तक सड़क खोल दी जाएगी। फिलहाल इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को विकल्प के तौर पर पोखरी-हरिशंकर मार्ग से यात्रा करने का सुझाव दिया गया है।
उडामांडा-रौटा मार्ग पर प्राइमरी स्कूल के पास कल रात हुई भारी बारिश के कारण बड़े-बड़े बिल्डर और मालवा सड़क से वापस लौट रहे हैं, पोखरी-हरिशंकर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के पास यातायात बंद है। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर सड़क पर मालवा और सड़क पर बने कैजवे भी हैं। पीएमजीएसवाई पोखरी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता परशुराम चमोली ने बताया कि उडामांडा-रौता सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है।