रुद्रप्रयाग-आज अंकिता हत्याकांड व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई धांथली सहित तमाम मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रदेश ब्यापी बंद का रुद्रप्रयाग में ब्यापक असर रहा, सुबह से ही उक्रांद कार्यकर्ता बंद को लेकर सड़कों पर थे। उक्रांद के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री देवेंन्द्र चमोली , जिला महामंत्री अशोक घौधरी, चन्द्रमोहन गुंसाई, देवेन्द्र जग्गी के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ताओं नै मुख्य बाजार में जलूस निकाला व ब्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील की। यहाँ मुख्य बाजार में हुई जनसभा को संबोधित करते हुये उक्रांद नेताओं ने अंकिता हत्याकांड पर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुये आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र का प्रयोग साक्क्षो को मिटाने में किया गया। वक्ताओं ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व विधानसभा सचिवालय में हुई अबैध भर्तियों को लेकर आक्रोश जताया।
उक्रांद नेता देवेंन्द्र चमोली ने कहा कि आज तक मुजफ्फरनगर कांड के दोशियों को सजा नहीं मिल पाई ऐसे में अकिता को न्याय मिल पायेगा। उन्होंने उत्तराखंड क्रान्ति दल के इस प्रदेश ब्यापी बंद को सफल बनाने के लिये रुद्रप्रयाग के समस्त ब्यापारियों व बंद को सफल बनाने में जुटे सभी युवाओं का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर युवा नेता मानवेन्द्र नेगी, व गढ़वाल विश्व विद्यालय छात्र संघ के पूर्व महा सचिव संदीप रावत ने भी अपना समर्थन देकर सभा को संबोधित किया।