रुद्रप्रयाग-राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमे सयुंक्त मोर्चा द्वारा मांग कि गई क़ि उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहुत आवश्यक है और अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिये।
बता दें रुद्रनाथ महोत्सव एवं विकास मेले में पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के विगत आठ जनवरी को मुख्यमंत्री आवास कूच में पुलिस लाइन में गिरफ्तार हुए समस्त शिक्षक कर्मचारियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक मनोज रावत, विजयपाल सजवाण, राजकुमार व संघटन के लालचंद ने बुरे वक़्त में साथ व समर्थन का हम धन्यवाद करते हैं।
साथ हीं कहा क़ि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा क़ि एकमात्र मांग एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन की बहाली की जाये. क्यों कि एनपीएस न्यू पेंशन स्कीम किसी भी शिक्षक कर्मचारी के लिये सुरक्षित बुढ़ापा सुरक्षित भविष्य प्रदान नहीं करता है। इसलिये सभी शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिये प्रतिबद्ध हैं। वहीं पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के मंडलीय सचिव नरेश कुमार भट्ट ने कहा क़ि हमारी सरकार से यही मांग है कि पुरानी पेंशन बहाली की जाय. इस मौके पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंधवाल, मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट, आशीष शुक्ला, के एन त्रिपाठी, दीपक पुरोहित, दुर्गा प्रसाद भट्ट, राम सिंह, लक्ष्मण सिंह नेगी, मातवर सिंह बिष्ट, दुर्गा पांडे, बलवीर सिंह, दिनेश बिष्ट, नरोत्तम नौटियाल अन्य मौजूद रहे।