चमोली-विश्व धरोहर फूलों की घाटी में आज कल रंग बिरंगे फूल खिले हुए हैं। फूलों का दीदार करने स्वदेशी व विदेशी पर्यटक भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं जिससे पार्क प्रशासन को अच्छी आमद हो रही है।दो महीनों में फूलों की घाटी 7221 स्वदेशी एवं 94 विदेशी पर्यटक पहुंच चुके हैं। जिनसे वन महकमें को 11 लाख 18 हजार सात सौ रूपयों की अभी तक आमद हो चुकी है। भारी बारिश से वेली के पैदल मार्ग टूटने के कारण अभी तक 3 दिन फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद हुई है। बावजूद फूलों का दीदार करने आने वाले पर्यटकों की तादात दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। घाटी में अब बालसम खिलना शुरू हो रहा है। तो वहीं कुछ दिनों बाद इनोला ग्रेंडीफ्लोरा खिलेंगे। जो अक्तूबर मध्य तक अपनी रंगत बिखेरंगे। इसी माह अंत तक सालीडागो, फैनसियो, साईनैंथस के अतिरिक्त कैंपानियोला की 6 प्रजातियां भी अपनी रंगत बिखेरेंगी।