रुद्रप्रयाग-अंकिता हत्याकांड के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुडे़ लोगों ने जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई।पौड़ी गढ़वाल की अंकिता के साथ ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट मालिक व साथियों ने हत्या को अंजाम दिया।होटल रिसोर्ट मालिक भाजपा के करीबी नेता का लड़का होने पर रुद्रप्रयाग कॉंग्रेस लड़की के साथ हुए अन्याय पर सामने आई है।कांग्रेसियों ने दोषियों के खिलाफ आज नगर मुख्यालय में पुतला दहन कर सजा दिलाने की मांग की है।
वहीं घटित घटना पर आज रुद्रप्रयाग मुख्यालय में तमाम राजनीतिक संघठनो व कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा अंकिता की हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग कर जमकर प्रदर्शन किया।इस दौरान एबीवीपी,एनएसयूआई,यूथ कांग्रेस साथ ही स्थानीय लोगों व विभिन्न संगठनों से जुडे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अंकिता को न्याय दिलाने के पक्ष में प्रदर्शन करते दिखे। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सम्पन्न नेगी ने कहा कि अंकिता के साथ हुई घटना ने देवभूमि को शर्मशार किया है। प्रदर्शन के दौरान कॉंग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई। वहीं एबीवीपी के नीरज कप्रवाण ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।