धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर थक्ती झरने के पास एक कैंपर अचानक पहाड़ी से पत्थर व मलवे की चपेट में आ गई। आशंका जाई जा रही है कि वाहन में 9 लोग सवार थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार आज दिन में लगभग डेढ़ बजे एक कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला लौट रहा था। तभी मालपा और पेलसिती के बीच पहाड़ी से अचानक भारी भरकम पत्थर व मलवा आ गिरा। जिसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक कैंपर वाहन आ गया और मलवे में दब गया।। कैंपर वाहन में चालक सहित 9 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू आपरेशन जारी है।







