रुद्रप्रयाग– केदारनाथ धाम के लिए संचालित हो रही हेली सेवाओं की ओर से यात्रियों को एकतरफ सुविधाएं तो मिल रही हैं लेकिन दूसरी तरफ साइबर ठगों द्वारा कई तीर्थयात्रियों के साथ हेली टिकट के नाम पर ठगी भी की जा रही है।जिस पर पूर्व में कार्रवाई होने पर भी अभी तक अंकुश नहीं लग पा रहा है। बता दें केदारनाथ यात्रा पर संचालित हेली सेवाओं के टिकट जारी करने की जिम्मेदारी यूकाडा ने जीएमवीएन को दी है और ऑनलाइन टिकट के साथ ऑफलाइन टिकट भी जीएमवीएन जारी कर रहा है।लेकिन केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से अभी तक तीर्थयात्रियों के साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी जारी है।
ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश से आये 6 लोगों के ग्रुप ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक किया,जिसमे उन्हें पवन हंस हेली सेवा का टिकट जारी किया गया।जब वह पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचे और बुकिंग किये गए टिकटों के बारे में जानकारी लेने लगे तो उन्हें पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है।साथ ही ग्रुप ने बताया कि जीएमवीएन एवं हेली ऑपरेटर द्वारा उन्हें सही से जानकारी तक नहीं दी गई। बीते गुरुवार को ऐसे ही तीन ग्रुपों के साथ ही पवन हंस के नाम पर ठगी की गई है।वहीं यात्रियों ने जीएमवीएन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर भारी तादात में श्रद्धालुओं आ रहे हैं।लेकिन श्रद्धालुओं को सही जानकारी न मिलने के कारण वे ठगी का शिकार हो जा रहे हैं।