ब्यूरो रुद्रप्रयाग -तल्लानागपुर फेज टू लिफ्ट योजना के कार्य को लेकर मदोला के ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की ओर से लिफ्ट योजना के लिए जो पाइपलाइन बिछायी जा जा रही है, उसे अन्य गावों को लाभ पहंुचाने के लिए मदोला गांव के जलस्रोत से जोड़ा गया है, जबकि इसी स्रोत से पूरे गांव को पानी की सप्लाई होती है।बता दें कि पेयजल निगम विभाग की ओर से तल्लानागपुर फेज टू लिफ्ट योजना के तहत इन दिनों योजना से जुड़े गावों के लिए पाइप बिछाने कार्य किया जा रहा है, जिसमें कोठगी गांव भी शामिल हैं, लेकिन यहां विभाग के ठेकेदार द्वारा मदोला के जलस्रोत से ही पाइप जोड़ दिए गए हैं। इसका पता ग्रामीणों को तब लगा, जब वे अपने जलस्रोत की सफाई के लिए गए। वहां कार्य कर रहे श्रमिकों से जब ग्रामीणों ने इस संबंध मे पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। इससे ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए तुरन्त पाइप हटाने के लिए कहा गया और काम को बंद करवा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब इस योजना में पानी नदी से लिफ्ट होना है, तो अन्य जल स्त्रोत से पाइप जोड़ने की क्या आवश्यकता है। ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि इस लिफ्ट योजना का लाभ उनके गांव को नहीं मिलना है, जबकि पाइपलाइन कार्य के लिए उनकी जमीन का उपयोग किया जा रहा है।ग्राम प्रधान रोशनी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, पूर्व प्रधान वीरेंद्र नेगी, चंद्रमोहन नेगी, नीरज नेगी, नागेंद्र नेगी, वासुदेव नेगी, अनूप नेगी, अनिल बंगारी आदि ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कार्यदायी संस्था ने एक हफ्ते के अंदर पाइपलाइन अन्यत्र शिफ्ट नहीं की तो ग्रामीण जनता पेयजल निगम विभाग का घेराव कर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी।