बद्रीनाथ-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। पहले केदारनाथ में बाबा के दर्शन करके वे भगवान विष्णु की नगरी बदरीनाथ पहुंचे। यहां भी पूजा-अर्चना करके पीएम मोदी ने कुछ देर मौसम का आनंद लिया। देश के आखिरी गांव माणा से पीएम मोदी ने जनता को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने 25 साल पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि यह वह दौर था जब वो भाजपा के एक मामूली कार्यकर्ता थे और कोई उन्हें नहीं जानता था।कहा कि उनके एक कार्य ने उत्तराखंड में भाजपा के सभी नेताओं को नाराज कर दिया था।
चलिए जानते हैं वो किस्सा…
“पीएम ने सुनाया 25 साल पुराना किस्सा”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया और जीवन धन्य हो गया। ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे आप सभी के दर्शन करने का मौका मिला है।कहा कि अब मेरे लिए भी सीमा पर बसा हर गांव पहला गांव ही है। आज से 25 साल पहले जब मैं उत्तराखंड में बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करता था, तब उस समय माणा गांव में मैंने भाजपा कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी। उस वक्त लोग मुझसे काफी नाराज भी हुए। उन्होंने कहा कि इतना दूर बुलाकर पैसा और ऊर्जा दोनों को बर्बाद किया गया।
वहीं भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले उत्तराखंड सरकार के कार्यों की तारीफ की और कहा कि डबल इंजन की सरकार की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज चारधामों में लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। लोगों को पर्याप्त सुविधाएं दी जा रही है। पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य सर्वोत्तम है और स्थानीयों के लिए भी स्वरोजगार के मौके बढ़े हैं।