ब्यूरो-गुजरात से यात्रा करने के लिए आए दल के साथ नीलू बेन ऋषिकेश घूमने आई थीं। मंगलवार सुबह मस्तराम घाट पर स्नान करने के दौरान उनका पांव अचानक फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई। महिला यात्री को नदी के तेज बहाव में बहता देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम महिला की खोजबीन करने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लग सका है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि नीलू बेन गुजरात के अहमदाबाद से ऋषिकेश घूमने के लिए आई थी। स्नान करने के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था। इस बीच उनका पैर फिसल गया, जिस कारण वह नदी में बह गई है।एसडीआरएफ की पूरी टीम उनकी खोज बीन में जुटी हुई है।