गैरसैंण-कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले में रविवार को ममं दलों की धूम रही। मेले में विकासखंड के कुल 70 ममंदलों से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व नपंअ गंगा सिंह पंवार ने प्रत्येक भाग लेने वाली ममंदलों को 11 सौ का नगद पुरस्कार मौके पर ही दिया।
मेले के तीसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस एवं उद्योगपति वीरेन्द नेगी रहे। उन्होंने मेले की सराहना करते हुये कहा कि पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी ने वर्ष 2004 में मेले को प्रारंभ किया था जो कि निरंतर बुलंदियों को छू रहा है। इस अवसर पर एसबीएमए के पीपी गिरीश डिमरी, एचपी गैस के प्रबंधक एचएस रावत, वासुदेव नेगी आदि विशिष्ठ अतिथि मेले में सम्मलित हुये। मेले के तीसरे दिन माध्यमिक स्तर पर लोक नृत्य प्रतियोगिता में राइंका गैरसैंण प्रथम, गुरुकुल विद्या निकेतन दूसरे तथा रागानवि गैरसैंण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में राउप्रावि सलियाणा ने पहला, रागानवि ने दूसरा, जेएसएनएसएन ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा विमं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि प्राथमिक वर्ग में राप्रावि सलियाणां पहले, राप्रावि राप्रावि मरोड़ा एवं न्यू होम एकेडमी ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा एसजीआरआर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं वॉलीबाल, रस्सा कसी एवं ममंदलों की प्रतियोगिताएं तीसरे दिन भी जारी रही। इस अवसर पर क्षेत्र की समस्याओं से जनता को रूबरू करने वाले पत्रकार, जेएस रावत, महेश जुयाल, पुष्कर कोलखी, गौरव साह और अवतार नेगी को मेला समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर विरेन्द्र टम्टा, रामचंद्र गौड़, पूर्व प्रमुख जानकी रावत, सुमति बिष्ट, सुरेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र शाह, खीम सिंह कंडारी, राजे सिंह बिष्ट, दशरथ कंडवाल, दिगंबर गैड़ी, मनोज शाह, डीएस बिष्ट, राकेश पल्लव, भागवत पंकज सती, पुष्पा रतूड़ी, सरोजनी काला, नवीन वर्मा, महेश रोहियाल आदि मौजूद रहे।