देहरादून-उधम सिंह नगर के पंत नगर के रहने वाले एक युवक ने दो पेज के सुसाइड नोट तथा 800 रुपए रखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।बताते चलें कि मामला उधम सिंह नगर के पंतनगर का है जहां एक युवक ने सेना में भर्ती ना हो पाने पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।मिली जानकारी के अनुसार जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय परिसर में देहरादून के रहने वाले धीरेंद्र चौहान एक साल पहले जी बी पंत कृषि विश्वविद्यालय के बीज उत्पादन केंद्र में सहायक लेखाकार के तौर पर नियुक्त हुए थे, पिछले 4 महीने से उनके पास उनका चचेरा भाई 19 वर्षीय मुकेश चौहान आर्मी भर्ती की तैयारी के लिए रह रहा था, रविवार की सुबह धीरेंद्र रोज की तरह ड्यूटी चला गया इधर घर में मुकेश अकेले था ,इसी बीच जनगणना के लिए नगर पालिका कि कुछ महिलाएं पहुंची जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया ना होने पर उन्होंने खिड़की से झांका तो अंदर पंखे से कोई युवक लटका हुआ दिखा महिलाओं ने इसकी सूचना तत्काल सुरक्षा विभाग और पड़ोसियों को दी।
युवक ने गैस सिलेंडर के ऊपर चढ़कर फांसी लगाई थी, वहीं उसने सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने कुछ दिन पहले उसके हाथ की हड्डी टूटने की बात लिखी थी उसने लिखा था कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसका हाथ तिरछा जुड़ गया जिस कारण वह आर्मी में भर्ती नहीं हो सकता ,इस वजह से वह यह कदम उठा रहा है ।
वही उसने सुसाइड नोट में लिखा कि ₹800 और मोबाइल उसके पिता को दे दिए जाए , पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।