रुद्रप्रयाग-उत्तराखण्ड में नकल विरोधी कानून लागू किए जाने पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा धन्यवाद रैली निकालकर गोष्टी आयोजित की गई।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदीप राणा ने कहा कि
राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने से प्रदेश के युवाओं में ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ है।निश्चित तौर पर युवा हितों को समर्पित यह ऐतिहासिक कानून प्रदेश में नकल माफियाओं व नकलचियों के तंत्र को निष्क्रिय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस दौरान
युवा मोर्चा जिला प्रभारी अरुण चमोली,कार्यक्रम संयोजक अमित प्रदाली,मंडल अध्यक्ष रुद्रप्रयाग नगर आदरणीय पार्वती गोस्वामी,आशीष नौटियाल,
धर्मेंद्र कंडवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।