रुद्रप्रयाग/पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों पर बाल मित्र थाने का गठन हुआ है। उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अनुसार आज दिनांक 13 जून 2022 को मा0 आयोग के सदस्य विनोद कप्रवाण द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में बालमित्र थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा बाल मित्र थाने को आवंटित सामग्री इत्यादि का मौके पर निरीक्षण किया गया। आयोग के माननीय सदस्य द्वारा बाल मित्र थाना कक्ष के सही रख रखाव के प्रति अपनी सन्तुष्टि जाहिर करते हुए बताया गया कि बाल मित्र थाने हेतु वर्तमान में व्यवस्थित कक्ष छोटा है इस हेतु आयोग के स्तर से भी प्रयास किया जायेगा कि बाल मित्र थाने को एक विस्तृत कक्ष में अलग से व्यवस्थित किया जाये।
माननीय सदस्य द्वारा बाल मित्र थाने के बाहर फ्लैक्स बोर्ड लगाये जाने की अपेक्षा जताई गयी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, रोशनी रावत जिला बाल संरक्षण अधिकारी जनपद रुद्रप्रयाग व बाल कल्याण समिति के सभी सदस्य अनुसूया पटवाल, सुनीता जोशी (जे0जे0 बोर्ड), रंजू खन्ना, शम्भू सिंह रावत (अध्यक्ष) राजेन्द्र रावत, वीर सिंह वर्तवाल चाईल्ड लाईन 1090 देवेन्द्र उपस्थित रहे।