रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम व पैदल मार्गों पर प्लास्टिक को हटाने के लिए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है।प्रशासन ने एक सामाजिक संस्था के साथ पैदल मार्ग से धाम तक 65 दुकानों को क्यूआर कोड वाली बोतल बंद पानी बेचने हेतु दी गई हैं।यात्रा पर जाने से पहले यात्रियों से इन बोतलों की खरीद पर 10 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं और खाली बोतल वापस लाने पर यात्री को दस रुपये लौटाए जा रहे हैं,इसके साथ ही अगर,यात्री बोतल को इधर-उधर फेंक रहा है, तो उसे एकत्रित करने वाले को दस रुपये इनाम में दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद से अभी तक तीन हजार खाली बोतलें एकत्रित की गई हैं.जिन्हें को रिसाईकिल के लिए भेजा जाएगा।
आपको बता दें गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग में प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है।एक तरफ जहां सुलभ इंटरनेशनल की ओर से बीते दस दिनों से सफाई अभियान चलाते हुए अभी तक 60 क्विंटल से अधिक कूड़ा-कचरा एकत्रित किया जा चुका है, जिसमें 30 क्विंटल प्लास्टिक कचरा है। वहीं प्रशासन द्वारा प्लास्टिक की बोतलों के उन्मूलन के लिए स्वच्छ केदारनाथ मिशन का संचालन कर रहा है। स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली सामािजक संस्था स्टॉप टियर्स के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने बताया कि यह पहल अच्छी है।इससे यात्रियों में प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।वहीं उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने कहा कि यात्राकाल में सबके साथ स्वच्छ केदारनाथ मिशन में यात्रियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।अभी तक तीन हजार खाली बोतलें जमा हो चुकी हैं,साथ ही आगामी यात्रा में इस मिशन को वृहद स्तर पर संचालित किया जाएगा।