देवप्रयाग। अलकनंदा और भागीरथी संगम स्थल जहॉ से पावन गंगा का उद्गम होता है उस पवित्र संगम पर एक व्यक्ति मांस बनाते हुये पकड़ा गया। संगमत ट पर मांस बनाने की सूचना मिलने पर देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुॅची। वहीं इस दौरान अवैध रूप से मांस बेचने वालों का भी खुलासा हुआ।
दरअसल तीर्थनगरी देवप्रयाग में पुलिस ने अलकनंदा और भागीरथी संगम तट के निकट एक व्यक्ति को मांस पकाते हुये पकड़ा है। बीते शनिवार शाम को तीर्थ क्षेत्र में मांस पकाने की खबर लगने पर तीर्थ पुरोहित समाज और साधु संतों में रोष व्याप्त है। देवप्रयाग थाने में तैनात एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि भागीरथी और अंलकनंदा संगम के पास एक व्यक्ति के मांस पकाने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि वह देवप्रयाग पेट्रोल पंप क्षेत्र से एक मांस कारोबारी से यह मांस लाया था। जिसके बाद पुलिस टीम मांस कारोबारी यहां पहुंची। जहां बिना लाइसेंस के मांस बेच जा रहा था। मांस कारोबारी ने पेट्रोल पंप के समीप एक कमरा किराये पर ले रखा था। जिसमें वह काफी समय से वह बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से मांस बेच रहा था। पुलिस ने मामले में मकान मालिक गैना सिंह, मोहम्मद हनीफ निवासी शांति बाजार, मोहम्मद कैफ व शाहबाज निवासी गोविंद पुरम देवप्रयाग के खिलाफ मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए दस-दस हजार के चालान काटे हैं।