रुद्रप्रयाग– चारधाम शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालु बाबा केदार व मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ में हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं।बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम व द्वितीय केदार मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में अभी तक कुल 11641 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे।चारधामों के कपाट बंद होने के बाद पांडुकेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर में अब तक 12500 अधिक श्रद्धालुओं ने बदरी-केदार की पूजा अर्चना कर दर्शन कर लिए हैं।
बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में श्रद्धालुओं की कुल संख्या साढ़े बारह हजार से अधिक पहुंच गई है। यमुनोत्री मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्तूबर को यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद अब तक शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली और गंगोत्री मंदिर का शीतकालीन स्थल मुखबा में भी श्रद्धालु पूजा पाठ के लिए आ रहे हैं।