रुद्रप्रयाग-श्री केदारधाम होटल ऑनर्स एसोशिएशन केदारघाटी के द्वारा बरसात के बाद पुनः शुरू होने वाली यात्रा के सम्बंध में विभिन्न समस्याओं के लेकर एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी की अध्यक्षता में नंदा रिसॉर्ट बड़ासू में यात्रा सम्बन्धी आम बैठक आहूत की गयी, जिसमे यात्राकाल में होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में होटल व्यवसायियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन करने की मांग की गई, साथ ही कूड़ा निस्तारण हेतु जिला प्रशासन शीघ्र कार्य करे, एसोशिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने कहा कि यात्रियों को अनावश्यक बैरियर लगाकर जगह जगह न रोककर परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा के बड़ासू शेरसी, रामपुर एवं सीतापुर में पेयजल लाईन ही नही दी गयी हैं होटल व्यवसायियों की इस समस्या को शीघ्र निस्तान्तरित किया जाए।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद नौटियाल ,व्यपार संघ अध्यक्ष सीतापुर आशीष कुनियाल, शिवलाल वैरवांन, अमित मैखण्डी, गोविंद सिंह राणा, किशन सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में होटल एवं लॉज व्यवसायी मौजूद रहे।