श्रीनगर गढ़वाल– विगत दो सालों से चमधार-देवलगढ़ भटोली-बुघाणी सड़क मार्ग की उबड़-खाबड़ स्थिति बनी हुई है। इसके चलते सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है, किंतु लोनिवि श्रीनगर विभाग आज तक सड़क की दुर्दशा नहीं सुधारा पाया है। जिससे देवलगढ़ सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति ने रोष प्रकट किया है।समिति के अध्यक्ष एवं मॉ राजराजेश्वरी मंदिर के पुजारी पंडित कुंजिका प्रसाद उनियाल ने कहा कि विगत दो सालों से स्थानीय विधायक के साथ ही लोनिवि को उक्त सड़क के संदर्भ में अवगत कराया गया है, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्डे बने हुए हैं, जिससे आवाजाही में वाहन चालकों के दिक्कतें उठानी पड़ रही है। कहा कि गेरू गांव के पास बैंड पर सड़क का पुश्ता टूटा हुआ है, जिससे सड़क संकरी हो गई, किंतु उक्त पुश्ते को भी ठीक नहीं किया जा रहा है। उनियाल ने कहा कि सिरोबगड़ एवं चमधार में राजमार्ग बंद होने पर चमधार-देवलगढ़ मार्ग से अधिकांश वाहन पास होते है, किंतु इसके बाद भी उक्त क्षेत्र की सड़क की स्थिति नहीं सुधारी जा रही है। पर्यटन सर्किट बनाने की योजना सरकार की है, किंतु इससे पहले सड़क की दुर्दशा सुधारी जानी जरूरी है। उन्होंने स्थानीय विधायक से जल्द सड़क सुधारीकरण के लिए लोनिवि श्रीनगर को आदेश निर्गत करने के साथ ही बजट की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।