गैरसैंण(चमोली):-मेहलचौंरी न्याय पंचायत की खेल महाकुंभ प्रतियोगिताएं शनिवार से स्थानीय खेल मैदान में प्रारंभ हो गयी। इस अवसर पर 600 मीटर अंडर 14 बालक दौड़ में दीक्षित पंवार पहले, मोहित दूसरे और रोहित तीसरे तथा बालिका वर्ग में नेहा, आकांक्षा और गरिमा ने क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। ब्लॉक खेल प्रशिक्षक मुकेश कंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14, एवं 17 आयुवर्ग के खिलाड़ी, खोखो, कबड्डी, वालीबॉल एवं विभिन्न दूरी की दौड़ो में भाग ले सकेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपंस बलवीर रावत ने सरकार की इस योजना को खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर में कार्यक्रम संयोजक रेखा नेगी, संरक्षक बलवीर मेहरा, प्रधान प्रेम जोशी, एबीडीओ हेमंत गिरी, केएस कंडारी, हितेन्द्र बिष्ट, पुष्कर दुबतौला, दिगंबर नेगी, प्रेम आर्य, राम सिंह कठैत,संजय कुमार, विरेन्द्र शाह, दिनेश कुमेड़ी, मीनाक्षी और बलवीर बिष्ट थे।