रुद्रप्रयाग-युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संतोष रावत को युवा कांग्रेस संघठन में प्रदेश अनुशासन समिति का अध्यक्ष व आपदाग्रस्त क्षेत्र चमोली जिले की प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गईं है, जिसे देखते हुए रुद्रप्रयाग कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
जिला अध्यक्ष कुंवर संजवान खुशी जताते हुए कहा कांग्रेस में अनुशासन की बहुत जरूरत है जो कि एक बड़ी जिम्मेदारी है।मुझे उनसे आशा उम्मीद है पूरे प्रदेश में कांग्रेस में अनुशासन का पाठ कार्यकर्ताओं को पढ़ाने का कार्य करेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विरेंद्र बुटोला ने बधाई देते हुए राष्ट्र नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कहा कि संगठन ने एक कर्मठ कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है ।साथ हीं ब्लॉक प्रमुख विजया देवी ने कहा कि संतोष रावत कर्मठ और जिम्मेदार कार्यकर्ता संघटन के रहे हैं और वह पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की लड़ाई लड़ने का काम करते हैं।वहीं प्रदेश अनुशासन समिति का अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर संतोष रावत ने कहा कि संघठन कि मजबूती के लिये हमेशा कदम से कदम मिलाकर काम किया है और संघठन द्वारा दी गईं जिम्मेदारियों का धरातल पर कार्य किया जायेगा।
बधाई देने वाले पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील झिक्वाण,एससी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुंवर लाल,ब्लॉक अध्यक्ष संपन्न नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल जगवाण,ब्लॉक अध्यक्ष जखोली सुरेंद्र सकलानी, दिगंबर बुटोला,मनोज सेमवाल आदि पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया।