रुद्रप्रयाग-तृतीय केदार तुंगनाथ को जोड़ने वाले चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला पैदल मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया है। साथ ही अतिक्रमणकारी का चालान किया गया।राजस्व उप निरीक्षक प्रदीप सिंह व नगर पंचायत केदारनाथ के ईओ के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण वाले स्थान पर पहुंची। टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
ऊखीमठ के एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अतिक्रमणकारी द्वारा पत्थर की दीवार खड़ी की गई थी जिसे ध्वस्त किया गया है। साथ ही पत्थर व अन्य सामग्री को कब्जे में लिया गया है। बताया कि कुछ दिन पूर्व समाचार पत्रों, सोशल मीडिया व स्थानीय लोगों के माध्यम से तुंगनाथ पैदल मार्ग पर अतिक्रमण होने की बात सामने आई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच की गई। इसके बाद पटवारी वृत्त दैड़ा के राजस्व उप निरीक्षक प्रदीप सिंह ने भूमि की नापजोख, खाता-खतौनी व पट्टा का रिकार्ड खंगाला तो पाया कि संबंधित भूमि से जुड़े कोई भी दस्तावेज अतिक्रमणकारी आलम सिंह के पास नहीं हैं। साथ ही उसे यह भूमि पट्टा के रूप में भी आवंटित नहीं की गई है।
वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ व जखोली तहसील और बसुकेदार उप तहसील के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैैैध अतिक्रमण चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण व अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।