बद्रीनाथ-प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को बद्रीनाथ पहुंच कर धाम में निर्माणाधीन बद्रीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा की। बताया जा रहा है कि इन दिनों बदरीनाथ में पहले चरण का मास्टर प्लान का काम जोरों पर चला हुआ है।
वहीं निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरी, गुजरात पोरबंदर के सांसद रमेश भाई धडुक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश कुमार ने भी शनिवार को बद्रीनाथ पहुंच कर भगवान बदरीनाथ के दर्शन किये हैं। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने सभी का स्वागत कर उन्हे भगवान बदरी विशाल का प्रसाद और तुलसी माला भेंट की।