रुद्रप्रयाग-केदारनाथ धाम के रावल को फिलहाल नहीं बदला जा रहा है। यह बात खुद केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ने कही है। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और 18 अप्रैल को पंचकेदार गद्दीस्थल ऊखीमठ में पहुंच जाएंगे।
पिछले कुछ दिनों से रावल भीमाशंकर लिंग के खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर नए रावल की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं गरम थीं। इन अटकलों पर रावल भीमाशंकर लिंग ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि रावल परंपरा सदियों पुरानी है।
तीर्थ स्थलों में रावल का बदलना एक सामान्य प्रक्रिया है। केदारनाथ में वे 324वें रावल हैं। उनके बाद 325वें रावल को आना ही पड़ेगा, यह सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन अभी इस दिशा में कुछ नहीं होने जा रहा है। केदारनाथ जी के आदेश पर ही बदलाव होता आया है।उन्होंने कहा कि वे स्वस्थ हैं और बाबा केदार की सेवा के लिए 18 अप्रैल को पंचकेदार गद्दीस्थल ऊखीमठ में पहुंच जाएंगे।