चमोली
बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर बड़ा हादसा टल गया. यात्रियों को लेकर उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर का नियंत्रण खो गया. हालांकि, समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर बड़ा हादसा होने से टला
हादसा सोमवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ धाम पहुंचा था. श्रद्धालुओं को उतारने के बाद हेलीकॉप्टर दूसरे श्रद्धालुओं को लेकर एक बार फिर उड़ान भर रहा था. अचानक पायलट ने हेलीकॉप्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
हेलीपेड पर खड़े वाहन से टकराया हेलीकॉप्टर
हालांकि समय रहते पालयट ने हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण कर लिया. उसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेली उड़ान भरने के दौरान डिसबैलेंस होने से हेलीकॉप्टर का पंखा हेलीपेड पर खड़े वाहन से टकरा गया. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बदरीनाथ हेलीपैड पर उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होने की घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने थंबी एविएशन की हेली सेवाओं पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। अब फाटा से केदारनाथ के लिए थंबी की हेली सेवा का संचालन नहीं होगा। जिन यात्रियों ने केदारनाथ यात्रा के लिए थंबी कंपनी से हेलीकॉप्टर के टिकट बुक कराए हैं। उन्हें दूसरी कंपनी की हेली सेवा में शिफ्ट किया जाएगा।
उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के चार दिन बाद सोमवार को बदरीनाथ हेलीपैड पर थंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय अनियंत्रित हो गया था। हेलीकॉप्टर के पंखे खड़े वाहन से टकरा गए। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला गया। इस घटना को डीजीसीए ने गंभीरता से लिया और थंबी एविएशन की हेली सेवाओं पर जांच पूरी होने तक रोक लगा दी है।
थंबी एविएशन के माध्यम से फाटा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालित की जाती है। सोमवार को थंबी हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचा। यात्रियों को उतारने के बाद अन्य यात्रियों को बैठा कर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया। थंबी एविएशन से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा से अन्य कंपनी की हेली सेवाओं को शिफ्ट किया जाएगा।
केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने डीजीसीए की ओर से थंबी एविएशन की हेली सेवाओं पर रोक लगाने की पुष्टि की है। जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक थंबी कंपनी के माध्यम से हेली सेवा का संचालन नहीं किया जाएगा।