श्रीनगर-नगर निगम चुनाव निर्दलीय मेयर पद प्रत्याशी आरती भंडारी ने श्रीनगर को एक आधुनिक, सुरक्षित और स्वच्छ शहर बनाने के साथ जाम की समस्या से निजात पाने के लिए 20 स्थानों पर भव्य पार्किंग का निर्माण करवाने की बात की। भंडारी ने बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इसके लिए ठोस कदम उठाने की गारंटी दी। साथ ही व्यापारियों के हितों की रक्षा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।श्रीनगर को “ग्रीन सिटी” बनाने का लक्ष्य रखते हुए उन्होंने शहर के बीच से कूड़ा और कूड़ेदान का निस्तारण करने तथा सभी सड़कों और मार्गों को गड्ढा मुक्त करने की योजना बनाई है।बताया कि शहर में महिलाओं से संबंधित प्रतिष्ठानों में महिला कर्मचारियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया जाएगा, जिससे महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा, लावारिस पशुओं के लिए भव्य गौशाला का निर्माण भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। भंडारी ने शहर को बाहरी असामाजिक तत्वों से मुक्त कर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण युक्त बनाने की बात कही।