.
ब्यूरो -उत्तराखंड में भारी बारिश का क्रम कुछ धीमा पड़ गया है। हालांकि, पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी ही दर्ज की गई। शुक्रवार को प्रदेश के बेहद कम क्षेत्रों में ही तीव्र बौछारें पड़ीं। आंशिक बादलों के साथ धूप खिली रहने से अधिकतर क्षेत्रों में उमस ने बेहाल किया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश से राहत रह सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट है। इसके बाद सोमवार से मानसून की सक्रियता थोड़ी तेज हो सकती है।उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज कई दौर की तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून सहित कई क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के कारण तापमान बढ़ने लगा है। सुबह से ही चटक धूप निकलने के चलते उमसभरी गर्मी परेशान कर रही है। देहरादून में बढ़ते तापमान के कारण लोगों को गर्मी सता रही है।
चारधाम यात्रा पकड़ेगी रफ्तार
15 सितंबर से एक बार फिर से यात्रा रफ्तार पकड़ेगी। चार धाम यात्रा के पहले चरण में 33 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। मॉनसून सीजन में बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से यात्रियों की संख्या में कमी आई लेकिन यात्रा के दूसरे चरण में एक बार फिर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। दूसरे चरण की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हो रहे हैं। एक दिन में लगभग पांच हजार लोग चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं।