देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोअर कंडोली गांव में स्थित एक फार्म हाउस में पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला एवं पुरुष के शव बरामद हुए हैं. दोनों शव फार्म हाउस के कमरे के बेड पर पाए गए। पुलिस आत्महत्या करने का लगा रही अनुमान, लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी मौत की वजह।जानकारी के अनुसार कौशल्या पहले से शादीशुदा थी और घटना से एक दिन पहले ही कंडोली गांव में स्थित फार्म हाउस के केयरटेकर अतर सिंह के पास आई थी. सोमवार सुबह दोनों की लाश फार्म हाउस के बेड पर मिली. मौके से जहरीला पदार्थ बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक मृतक पुरुष का नाम अतर सिंह और महिला का कौशल्या है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कंडोली गांव निवासी मृतक अतर सिंह फार्म हाउस में केयरटेकर का काम करता था और जबकि मृतक महिला हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस फार्म हाउस किसी नदीम नाम के शख्स का बता रही है. हालांकि मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य एविडेंस पुलिस एकत्रित कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।