देहरादून-देहरादून में एक हार्डवेयर के व्यापारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, ये घटना देहरादून के बिंदाल पुलिस चौकी क्षेत्र की है। घटना मंगलवार देर रात की है, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम आज बुधवार को किया जाएगा। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।बिंदाल पुलिस चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह कुम्हार मंडी निवासी व्यापारी प्रवीण गिरोटी ने खुद को अपनी लाइजेंसी पिस्टल से सिर पर गोली मार ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि प्रवीण की धामावाला क्षेत्र में गीता भवन के पास हार्डवेयर की दुकान है, और व्यापार में हो रहे घाटे के कारण प्रवीण करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में डूबे हुए थे।हार्डवेयर व्यापारी के इस प्रकार आत्महत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही व्यापारियों में भी शोक व्याप्त हो गया है। पुलिस इस बात की तस्दीक भी करने की कोशिश कर रही है कि कर्ज को लेकर व्यापारी प्रवीण के सामने किस-किस प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न हो रहीं थीं जो उसको ये आत्मघाती फैसला लेना पड़ा है।