चमोली-भू-वैकुंठ धाम बद्रीनाथ धाम में इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या का रिकार्ड टूट गया है। बदरीनाथ में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद भी भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए धाम में तीर्थ यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं, 19 नवंबर को भगवान बद्रीविशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। लेकिन अभी भी बद्रीनाथ धाम में प्रत्येक दिन 1000 से 1200 तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
कड़ाके की ठंड के बाद भी बद्रीनाथ धाम में भक्तों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है। बता दें कि 8 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुले थे, जिसके बाद धाम में तीर्थ यात्रियों का लगातार जमावड़ा लग रहा है और नया रिकॉर्ड बना है। कपाट खुलने से लेकर अभी तक 17 लाख 14 हजार 263 तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं।